2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने दिग्गज स्टार नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. अब नाना ने एक्ट्रेस के लगाए उन आरोपों पर नया बयान दिया है. नाना ने 'द लल्लन टॉप' को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें शुरू से पता था कि उनके आरोप झूठे हैं, यही वजह है कि उन्हें कभी गुस्सा नहीं आया.
नाना ने कहा, 'मैं जानता था कि ये सब झूठ है. इसलिए मुझे गुस्सा नहीं आया. जब सब झूठ था तो मैं गुस्सा क्यों करूंगा? और वो सब बातें पुरानी हो चुकी हैं. हम क्या बात कर सकते हैं? सच तो सब जानते थे, जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो मैं क्या कहता, मैंने ये किया, मैंने वो किया,ऐसा मत करो? मैं सच जानता हूं कि मैंने कुछ नहीं किया.'
बता दें कि तनुश्री ने 2018 में भारत में 'मीटू' कैंपेन की शुरुआत की जब उन्होंने नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया था.
तनुश्री का अपने बयान में कहना था कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उनका 'यौन शोषण' करने की कोशिश' की थी. तनुश्री ने कहा था कि गाना एक ही एक्टर पर फिल्माया जाना था, लेकिन फिर भी शूटिंग के दिन नाना सेट पर मौजूद रहते थे.
ये भी देखें : 'Bigg Boss' Ott 3 कंटेस्टेंट Armaan Malik पर भड़की एक्ट्रेस Devoleena Bhattacharjee, कहा-घिन आती है