एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) हाल में ही मुंबई में नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए थे. इस फिल्म के जरिए एक्टर करिब 6 साल बाद हिन्दी सिनेमा में वापसी कर रहे हैं. ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर ने 'वेलकम' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' पर बात की है, साथ ही इसका हिस्सा नहीं होने का कारण भी बताया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'वेलकम टू द जंगल' का हिस्सा न बनने के बारे में नाना ने कहा, 'मैं इसका हिस्सा नहीं हूं, शायद उन्हें लगता है कि हम बहुत पुराने हो गए हैं. एक्टर ने विवेक अग्निहोत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि, 'उन्हें नहीं लगता कि मैं इतना बूढ़ा हो गया हूं, इसलिए उन्होंने मुझे अपनी फिल्म में लिया. यह इतना आसान है.'
नाना पाटेकर 2007 में अपनी शुरुआत से ही कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं, जब वह 'वेलकम' में डॉन उदय शेट्टी के किरदार में दिखाई दिए थे. वह 2015 में आई फिल्म 'वेलकम बैक' का भी हिस्सा थे.
नाना पाटेकर से फिल्मों में उनकी वापसी को लेकर सवाल किए गए, तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए इंडस्ट्री कभी बंद नहीं हुई. यदि आप अच्छा काम करना चाहते हैं, तो वे आपके पास आएंगे और आपसे पूछेंगे. आपको तय करना होगा कि आप यह कर सकते हैं या नहीं, आप यह करना चाहते हैं या नहीं. यहां हर किसी को काम मिलता है, यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे करना चाहते हैं या नहीं.
नाना पाटेकर को उनके हॉर्न 'ओके' प्लीज़ की को- एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा भारत में #MeToo कैंपेन के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद दरकिनार कर दिया गया था.
'द वैक्सीन वॉर' में नाना पाटेकर ने कोवैक्सिन का आविष्कार करने वाली टीम के प्रमुख डॉ. बलराम भार्गव की भूमिका निभाई है. यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: 'Jawan' box office collection Day 6: सबसे तेज 550 करोड़ रुपये के पार, बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात