59वीं फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट को बीती रात अपना विनर मिल गया. राजस्थान की नंदिनी गुप्ता (Nandani Gupta) को मिस इंडिया 2023 का ताज पहनाया गया.
जहां नंदिनी ने अपने आत्मविश्वास और सुंदरता के साथ मिस इंडिया का खिताब जीता, वहीं श्रेया पूंजा और स्ट्राल थौनाओजम लुवांग पहली और दूसरी रनर-अप रहीं. नंदिनी महज 19 साल की हैं. मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद नंदिनी अब मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. आइए जानते हैं आखिर कौन है नंदिनी?.
नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं. उन्होंने वहीं से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. वह बचपन से ही 'फेमिना मिस इंडिया' की विजेता बनने का सपना देख रही थीं और आखिरकार यह पूरा हो गया. इस साल मणिपुर में 'फेमिना मिस इंडिया' का आयोजन किया गया, जहां कई बॉलीवुड हस्तियां भी पहुंची थी.
ये भी देखें : Femina Miss India 2023: Ananya Panday और Kartik Aaryan की सिजलिंग ऑनस्टेज केमिस्ट्री ने जीता सबका दिल