विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के बाद, एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता नंदिता दास (Nandita Das) ने भी अपने समय के कान्स फिल्म फेस्टिवल को याद किया. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल से कुछ यादगर तस्वीरें शेयर की जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्धकी (Nawazuddin Siddiqui),दिव्या दत्ता (Divya Dutta) और राशिका दुग्गल (Rashika Duggal) नजर आ रहें हैं.
नंदिता ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इस साल कान्स को मिस कर रही हूं. दुख की बात है कि कभी-कभी लोग यह भूल जाते हैं कि यह कपड़ों का नहीं फिल्मों का त्योहार है.' एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'यह देखते हुए कि मैं आपको वह अद्भुत फिल्में नहीं दिखा सकती जो मैंने देखीं, जो बातचीत मैंने की थी काश आपको मैं उस समय में वापस ले जा सकती जब 'मंटो' का प्रीमियर वहां हुआ था.'
बता दें, नंदिता दास 2005, 2013 और 2016-2018 में कान्स गई थीं. नोट के जरिए नंदिता ने लिखा कान्स में केवल साड़ी पहनने वाली हस्तियों' के बारे में काफी चर्चा होती थी. वैसे यह निश्चित रूप से मेरा पहनावा है, सरल, एलेगेंट और भारतीय.' अपने नोट के अंत में एक्ट्रेस ने लिखा, 'हर तस्वीर के पीछे अपनी एक कहानी है लेकिन शेयर करने के लिए बहुत लम्बी है.'
ये भी देखें : Asit Modi पर शो की एक और एक्ट्रेस Monika Bhadoriya ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-बहुत टॉर्चर करते थे