एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने हाल ही में टाइम्स नाउ के साथ इंडस्ट्री में होने वाले सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारें में बात की. उन्होंने कहा, 'मैं दूसरों को जज नहीं करती हूं, हर कोई वही करता है जो वो करना चाहता है. लोग कहते हैं कि यहां सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट का सिद्धांत लागू होता है, लेकिन मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं जो कुछ भी करने को तैयार हो जाए.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं जानती हूं कि मैं कौन हूं और मैं खुद के साथ खुश रहना चाहती हूं और अपने बारे में अच्छा महसूस करना चाहती हूं, क्योंकि मेरे फिजिकल और मेन्टल हेल्थ से ज्यादा जरुरी कुछ नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा कि जब काम की बात आती है तो उन्हें विभिन्न प्रकार के लोगों का सामना करना पड़ता है. लेकिन वो खुद लकी समझती हैं क्योंकि उनके पास अन्य लोगों की तरह भयानक कहानियां नहीं थीं. लेकिन, यहां लोग फ्लर्ट करते हैं और आप पर दबाव बनाते हैं क्योंकि उनकी आपसे मांगें हैं, और मैं वो हूं जो खुद को घर में बंद रखती हूं. मैं खुद को इन सबसे दूर रखने की कोशिश करती हूं. मैं अपनी सीमाएं तय करना जानती हूं.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो नरगिस हाल ही में 'शिव शास्त्री बलबोआ' में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने अनुपम खेर और नीना गुप्ता के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
ये भी देखें : Kartik Aryan: 'शहजादा भी रूल नहीं तोड़ सकता,' मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने दी नसीहत और काटा चालान