Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन शाह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल एक्टर में से एक हैं, जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस के लिए कई अवॉर्ड्स जीते हैं. हाल ही में एक्टर ने एक नए इंटरव्यू में अवॉर्ड्स को लेकर विवादित बयान दिया है.
द लल्लनटॉप के साथ नए इंटरव्यू में दिग्गज एक्टर ने खुलासा किया कि वह इन अवॉर्ड्स को गंभीरता से नहीं लेते हैं और अपने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का उपयोग अपने वॉशरूम के दरवाज़े के हैंडल के रूप में करते हैं.
एक्टर ने हंसते हुए कहा, 'कोई भी एक्टर, जिसने एक भूमिका निभाने में अपना जीवन और प्रयास लगा दिया है, अगर आप उस एक व्यक्ति को चुनते हैं और कहते हैं कि 'यह साल का बेस्ट एक्टर है', तो यह कैसा है. निष्पक्ष? मुझे उन पुरस्कारों पर गर्व नहीं है. मुझे मिले पिछले दो पुरस्कारों को लेने भी मैं नहीं गया. इसलिए, जब मैंने एक फार्महाउस बनाया तो मैंने इन पुरस्कारों को वहां रखने का फैसला किया. जो भी वॉशरूम जाएगा, उसे दो-दो पुरस्कार मिलेंगे. हैंडल फिल्मफेयर पुरस्कारों के बने हैं.'
एक्टर ने आगे कहा, 'मुझे इन ट्राफियों में कोई मूल्य नहीं मिला. जब मुझे शुरुआती मिले तो मैं खुश था. लेकिन फिर, मेरे चारों ओर ट्राफियां जमा होने लगीं. देर-सवेर मैं समझ गया कि ये पुरस्कार लॉबिंग का परिणाम हैं. किसी को ये पुरस्कार उनकी योग्यता के कारण नहीं मिल रहे हैं.
नसीरुद्दीन ने आगे कहा, 'उसके बाद जब मुझे पद्म श्री और पद्म भूषण मिला तो मुझे अपने दिवंगत पिता की याद आ गई जो हमेशा मेरी नौकरी को लेकर चिंतित रहते थे और कहते थे कि 'यह फालतू का काम करोगे तो मूर्ख बन जाओगे'. इसलिए, जब मैं पुरस्कार लेने के लिए राष्ट्रपति भवन गया, तो मैंने ऊपर देखा और अपने पिताजी से पूछा कि क्या वह यह सब देख रहे हैं... वह थे... और मुझे यकीन है कि वह खुश थे... मैं उन पुरस्कारों को पाकर खुश था. लेकिन मैं इन प्रतिस्पर्धी पुरस्कारों को बर्दाश्त नहीं कर सकता.'
नसीरुद्दीन शाह को आखिरी बार 'ताज: रीन ऑफ रिवेंज' के दूसरे सीजन में देखा गया था. इसमें अदिति राव हैदरी, राहुल बोस, संध्या मृदुल और जरीना वहाब भी हैं. इसका प्रीमियर Zee5 पर 12 मई, 2023 को हुआ.
ये भी देखें: Taapsee Pannu: एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शेयर की कई फोटोज, दिखा एक्ट्रेस का बिकनी से लेकर साड़ी लुक