नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि, 'तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु फिल्म उद्योगों की कमर्सिअल फिल्मों की सबसे ताकत उनकी ओरिजिनालिटी है. ये फिल्म उद्योग हमेशा कुछ नया दिखाने का लक्ष्य रखते हैं और यह भी एक कारण है कि वे लगातार सफल रहे हैं.'
एक्टर ने आगे कहा, 'दक्षिण के फिल्म निर्माता अपने गाने के दृश्यों को शूट करने के तरीके में भी कल्पनाशील हैं, जो उन्हें भव्य, शानदार और शायद ही कभी साधारण बनाते हैं. यही कारण है कि दक्षिण की फिल्में अधिकांश हिंदी सिनेमा से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं.
बता दें, एक्टर अपकमिंग Zee5 की वब सीरीज 'ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड' में सम्राट अकबर की भूमिका में नजर आएंगे। यह ऐतिहासिक ड्रामा है जो मुगलों की एक नई रीटेलिंग है, जो 3 मार्च को रिलीज़ होगी.
ये भी देखें: Kareena Kapoor का वायरल हुआ पिया सहस्त्रबुद्धि का लुक, Vidhu Vinod Chopra ने लिए थे इतने टेस्ट