दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने 17 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से निर्देशन कते क्षेत्र में एंट्री मार ली है. उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'मैन वुमन मैन वुमन' (Man Woman Man Woman) को डायरेक्ट किया है, जो दो जेनरेशन के बीच के प्यार और सहयोग को दर्शाती है. खास बात ये है कि 26 मिनट की इस फिल्म को नसीरुद्दीन ने ही लिखी है. ये फिल्म रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई है.
नसीरुद्दीन शाह की 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'यूं होता तो क्या होता' के बाद यह दूसरी निर्देशित फिल्म है, जिसमें कोंकणा सेन शर्मा, इरफान खान, आयशा टाकिया, जिमी शेरगिल और परेश रावल लीड रोल में थे. ये फिल्म फ्लॉप हुई थी और तब नसीर ने कहा था कि वह भविष्य में इस काम से दूर रहेंगे.
'मैन वुमन मैन वुमन' आधुनिक दुनिया में रिश्तों की जटिलताओं के इर्द-गिर्द घूमती है. दिलचस्प बात यह है कि इस शॉर्ट फिल्म में नसीर की पत्नी रत्ना पाठक शाह और बेटे विवान शाह के साथ ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी हैं. नसीर के बड़े बेटे इमाद शाह इस प्रोजेक्ट में एसोसिएट डायरेक्टर थे.
फिल्म को लेकर नसीरुद्दीन ने कहा कि, 'मुझे रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स के साथ अपनी शॉर्ट फिल्म रिलीज करते हुए बहुत खुशी हो रही है. 'मैन वुमन मैन वुमन' बिना किसी शर्त के प्यार की कहानी है. यह यह दिखाने का प्रयास है कि जब प्यार मार्गदर्शक हो तो रिश्ते कितने सरल हो सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इसमें कुछ प्रेरणा मिलेगी.'
रत्ना पाठक शाह ने कहा कि, 'उन्हें अपने पति के निर्देशन वाले प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना पसंद है.' वहीं बेटे विवान शाह ने कहा कि, 'यह फिल्म इसलिए विशेष बन गई क्योंकि इसमें उनके पिता निर्देशक थे और उनकी मां उनकी सह-कलाकार थीं.
ये भी देखिए: 'Dream Girl 2' Box Office Collection Day 1: एक बार फिर बज गई फोन की घंटी, चल पड़ी पूजा