दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह की हाल ही में जी5 पर उनकी वेब सीरीज 'ताज: रेन ऑफ रिवेंज' रिलीज हुई है. अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैशन हो गया है, सिनेमा के माध्यम से सरकार द्वारा चतुराई से इसे फैलाया जा रहा है.
नसीरुद्दीन शाह ने इंडियन एक्सप्रेस से कर्नाटक चुनाव का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भी इन चीजों काफी इस्तेमाल करते हैं, हाल ही में उन्होंने इस चीज का इस्तेमाल किया और हार का सामना करना पड़ा. मुझे लगता है कि यह धर्म का इस्तेमाल होना चुनावों में जल्द ही खत्म हो जायेगा.
आगे कहा कि यह चिंताजनक है कि कुछ फिल्मों और शो को दुष्प्रचार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. चुनाव में वोट पाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.सत्ताधारी दल ने बहुत चतुराई से इसका इस्तेमाल किया है. पढ़े-लिखे लोगों में भी मुसलमानों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है.
ये भी देखें: Dipika Kakar Quit Acting: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने छोड़ी एक्टिंग, बताई ये वजह