दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने हाल में ही एक अवॉर्ड शो में फिल्मों के बिजनेस पर बात की है. उन्होंने फिल्म की कमाई का बड़ा हिस्सा डिस्ट्रीब्यूटर और एग्जिबिटर्स को जाने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने फिल्मों के निर्माण के दौरान की खामियों को भी अपने करियर के आधार पर शेयर किया. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर मुंबई में सिनेमा प्रोजेक्शन के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के मौके पर बोल रहे थे.
नसीरुद्दीन ने कहा कि, 'कड़वी सच्चाई यह है कि जो लोग फिल्म बनाते समय सबसे अधिक मेहनत करते हैं, उनको दिया जाने वाला पैसा सबसे कम होता है. वे कमर तक पानी में खड़े होकर टूटे हुए बिजली के तारों की देखभाल करते हैं. वे रिफ्लेक्टर लेकर चलते हैं. वे अपने कंधों पर बैग लेकर चोटी पर चढ़ जाते हैं और दिन भर वहीं रहते हैं. कोई उनसे पानी या चाय के लिए नहीं पूछता. उनका पेमेंट उन लोगों का एक हजारवां हिस्सा है जो पंखे के नीचे कुर्सी पर बैठकर शर्बत पीते हैं और एटीट्यूड दिखाते हैं.'
नसीरुद्दीन ने आगे कहा कि, दुखद बात यह है कि यह कहाानी फिल्म के पूरा होने के साथ खत्म नहीं होती है. जब फिल्म पूरी हो जाती है और सफल हो जाती है, तो इसकी असली मलाई डिस्ट्रीब्यूटर और एग्जिबिटर्स नाम का दरिंदे खा जाते हैं और जो लोग हमारे सपनों को साकार करते हैं, उन्हें कोई नहीं जानता है. उन्हें न तो सम्मान दिया जाता है और न ही कोई अवॉर्ड दिया जाता है.
बता दें कि बुधवार शाम फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नसीरुद्दीन चीफ गेस्ट थे. नसीरुद्दीन आज कितने सफल एक्टर हैं. हालांकि उनका विवादों के साथ भी चोली दामन का साथ रहा है. उनके कई स्टेटमेंट ऐसे हैं जिसकी वजह के वे ट्रोलर्स के निशानों पर रहे हैं.
ये भी देखिए: Sushmita Sen को फैंस की आई याद, इंस्टाग्राम लाइव आकर अपना हेल्थ अपडेट भी किया शेयर