National Film Awards 2022 : बीते शुक्रवार 68वें नेशनल फिल्म अवार्ड से बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के सितारों को सम्मानित किया गया. इसी बीच वेटरेन एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया. इस ख़ास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री, अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आशा पारेख को अवार्ड दिया.
एक्ट्रेस ने कहा, 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार पाना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है. यह मुझे बहुत आभारी बनाता है कि मेरे 80वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले मुझे यह सम्मान मिला'. एक्ट्रेस ने कहा, 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार पाना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है. यह मुझे बहुत आभारी बनाता है कि मेरे 80वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले मुझे यह सम्मान मिला'. एक्ट्रेस के आलावा अजय देवगन को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड मिला.
अजय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अजय ने जितनी बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है उसका एक शार्ट वीडियो भी शेयर किया. वहीं साउथ एक्टर सूर्या को फिल्म 'सूरराई पोट्रू' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला.
वहीं आशा जी के आलावा वहां एक और महिला थी जिन्हें स्टैडिंग ओवेशन मिला. केरल के अट्टापदी जिले की आदिवासी गायिका नानजम्मा को पॉपुलर मलयालम फिल्म 'अय्यप्पनम कोशियुम' के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला. इस दौरान उन्होंने आशा जी के सामने गाने की कुछ पंक्तियाँ गा कर भी सुनाई.
ये भी देखें : इस बार कैसा होगा Bigg Boss? मौत के कुएं से लेकर सलमान की सैलरी तक आइए जानते हैं कुछ खास बातें
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आशा पारेख जी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है। मोदी जी राष्ट्रपति के एक ट्वीट के जवाब में लिखा, 'आशा पारेख जी एक उत्कृष्ट फिल्मी हस्ती हैं. अपने लंबे करियर में उन्होंने दिखाया है कि बहुमुखी प्रतिभा क्या है. मैं उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बधाई देता हूं'.
jyotika ने पति Suriya और बच्चों के साथ नेशनल अवार्ड की तस्वीरें शेयर की
बेस्ट फीचर फिल्म : सोरारई पोटरु
बेस्ट डायरेक्टर : सच्चिदानंदन केआर, अय्यप्पनम कोशियुम
बेस्ट पॉपुलर फिल्म : ताण्हाजी
बेस्ट एक्टर : सूर्या को सोरारई पोटरु के लिए और अजय देवगन को ताण्हाजी के लिए
बेस्ट एक्ट्रेस : अपर्णा बालमुरली, सोरारई पोटरु
बेस्ट सपोर्टिव एक्टर : बीजू मेनन, अय्यप्पनम कोशियाम
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली, शिवरंजनियुम इनम सिला पेंगलुम
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवार्ड : एके अय्यप्पनम कोशियुम
बेस्ट कोरियोग्राफी : नाट्यम (तेलुगु)
बेस्ट लिरिक्स : मनोज मुंतशिर साइना (हिंदी) के लिए
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर : राहुल देशपांडे को एमआई वसंतराव और अनीश मंगेश गोसावी को टकटक के लिए
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल : नंचम्मा, अय्यप्पनम कोशियाम
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर : अला वैकुंठपुरमुलु, एस थमानी
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इशू : 'जस्टिस डिलेड बट डिलीवर एंड थ्री सिस्टर्स'
बेस्ट कोरियोग्राफी : नाट्यम
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी : अविजात्रिक
बेस्ट ऑडियोग्राफी : डोलू, एमआई वसंतराव, और मलिक
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन : 'ताण्हाजी'
बेस्ट पोड्क्शन डिजाइन : कप्पला
बेस्ट एडिटिंग : शिवरंजिनियम इनम सिला पेंगलुम
बेस्ट मेकअप : नाट्यम
बेस्ट स्क्रीनप्ले : सोरारई पोटरु, सुधा कोंगारा, और मंडेला, मैडोना अश्विन
बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफी : अय्यप्पनम कोशियुम