National Girl Child Day: एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दरअसल, नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने भी अपनी बेटी निसा को बधाई दी है और साथ ही लोगों को खास नसीहत भी दी है.
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी निसा देवगन संग एक फोटो शेयर की है. काजोल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जब आपके पास एक लड़की होती है तो आप हमेशा सोचते हैं कि दुनिया उस पर क्या असर डालेगी? क्या वह अपने मेल काउंटरपार्ट्स के साथ खड़ी हो पाएगी और क्या दुनिया उसका सपोर्ट करेगी. इस दिन आइए अपनी लड़कियों को इतना मजबूत बनाएं कि वे दुनिया की परवाह किए बिना अपने लिए खड़ी हो सकें.'
एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे बेटी लिखा- 'इस दुनिया को एक ऐसी जगह बनाने की पूरी कोशिश करें जहां उनकी बेटियां भी रह सकें जो फलेंगी-फूलेंगी. आइए उस दिशा में काम करें.'
बता दें कि नेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाने की वजह देश की बेटियों को मजबूत बनाना है. उन्हें पढ़ाना-लिखाना और कन्या भ्रूण हत्या से बचाना है.
फोटो में काजोल गोल्डन कलर साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहने हुए हैं. वहीं बेटी निसा पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस फोटो के साथ काजोल ने एक लंबा कैप्शन लिखा है और बेटी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे विश किया है.
बता दें कि 22 जनवरी 2015 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की थी और तब से हर साल 24 जनवरी को इसकी सालगिरह के तौर पर नेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया जाता है.
ये भी देखें: Laapataa Ladies Trailer: मजेदार ट्रेलर को देख कर उठ रहा सवाल, घूंघट की आड़ में बहू या फिर कोई साजिश...