Navratri 2022 : नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है ऐसे में देश भर में लोग दशहरा और गरबा को एन्जॉय करने के लिए उत्साहित होंगे. अब त्योहार के इस मौसम में गरबा और डांडिया पर थिरकने के लिए बॉलीवुड सॉन्ग्स की जरूरत तो पड़नी ही है. तो बस आपकी मुश्किलों को आसान करते हुए हम बताएंगे आपको बॉलीवुड के कुछ धमाकेदार नवरात्रि सॉन्ग जो आपके गरबे में लगाएंगे चार चांद.
'ढोलिडा'
इस साल का सबसे बेहतरीन सॉन्ग 'ढोलिडा' जो किसी को भी डांस करने के लिए मजबूर कर देगा. यह गाना फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का है. जिसमें लीड रोल में आलिया भट्ट, अजय देवगन और विजय राज नजर आए थे. इस गाने के बोल भोजक अनम ने लिखे हैं जबकि जान्हवी श्रीमंकर और शैल हाडा ने गाने को आवाज दी है.
'उड़ी उड़ी जाए'
शाहरुख़ खान और माहिरा खान स्टारर फिल्म 'रईस' का 'उड़ी उड़ी जाए' सॉन्ग का बेहतरीन म्यूजिक आपको इस बार गरबा नाइट्स में फ्लोर तक खींच सकता है. इस गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं. वहीं म्यूजिक कंपोज़ किया है रामसंपथ ने और इसे गाया है सुखविंदर सिंह, भूमी त्रिवेदी ने.
'चोगाड़ा तारा'
फिल्म 'लवयात्री' का दमदार सॉन्ग 'चोगाड़ा तारा' एनर्जी से भरपूर डांडिया सॉन्ग है. इस गाने में एक्टर आयुष शर्मा और एक्ट्रेस वार्निया हुसैन है. इस गाने को सिंगर दर्शन रावल ने गाया था और इसके बोल भी लिखे थे.
'यहीं है प्यार'
साल 1999 में आई ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना की फिल्म 'आ अब लौट चलें' का सॉन्ग 'यहीं है प्यार' आज भी सुपरहिट है. इस गाने में ऐश्वर्या और अक्षय की मजेदार केमिस्ट्री है. इस गाने का म्यूजिक कम्पोज़ नदीम श्रवण ने किया था और इस गाने को उदित नारायण, अलका याग्निक और जसपिंदर नरूला ने गाया था.
Read More :- Navratri 2022: आज से शारदीय नवरात्रि का आगाज, शक्तिपीठों और मंदिरों में जुटी भक्तों की भारी भीड़
'कमरिया'
फिल्म 'मित्रों' का ब्यूटीफुल सॉन्ग 'कमरिया' गरबा के लिए सबसे बेहतर है. गरबा परफॉरमेंस के लिए इस सॉन्ग को आप अपनी फेवरिट लिस्ट में भी रख सकतें है. इस गाने को सिंगर दर्शन रावल ने गाया है. वहीं सॉन्ग में कृतिका कामरा और एक्टर जैकी भगनानी का जबरदस्त डांस ट्रैक है.
ये भी देखें : Archana Puran Singh चाहती हैं अच्छे किरदार, कहा-Neena Gupta की तरह मांगना पड़ेगा काम