श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) की बेटी और इंटरप्रेन्योर नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) मुंबई में एक फैशन शो में शामिल हुईं. जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) भी वहां मौजूद थे. सिद्धांत ने शो के दौरान डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप वॉक किया. लेकिन दिलचस्प बात यह है की शो में नव्या सिद्धांत के माता-पिता के बगल में बैठी हुई थी, और सिद्धांत के लिए क्लैपिंग कर रही थी.
हालांकि काफी समय से सिद्धांत और नव्या के डेटिंग की रयूमर्स आती रही है. लेकिन दोनों की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है. इस शो में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी थी जिन्होंने सिद्धांत के साथ रैंप वॉक किया. बता दें, डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला का बच्चन परिवार के साथ एक करीबी रिश्ता है.
ये भी देखें : Shreyas Talpade ने मांगी माफी, 'Kamaal Dhamaal Malamaal' का पुराना वीडियो हुआ था वायरल
नव्या ने पिछले साल एक पोडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' होस्ट किया था. जिसमें उनके साथ नानी जया और मां श्वेता भी थीं, जिन्होंने अपने विचारों के साथ समाज में महिलाओं के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में बात की थी.