सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ आज पूरे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है.अब उनकी नातिन यानी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने अपने सुपरस्टार नाना को बर्थडे विश किया है.
नव्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फैमिली ग्रुप तस्वीर शेयर की और लिखा, 'हैप्पी बर्थडे नानू.'. इस तस्वीर में बिग बी के साथ नव्या के अलावा जया बच्चन, आराध्या बच्चन और अगस्त्य नंदा नजर आ रहे हैं. वहीं बुधवार की रात को जलसा के बाहर भारी भीड़ भी देखने को मिली. सुपरस्टार के कई फैंस उन्हें बर्थडे विश किया.
वहीं श्वेता बच्चन ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर बिग बी के साथ कोलाज शेयर किया है. श्वेता ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, '81वें जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा.'
ये भी देखें : टीवी एक्ट्रेस Madhura Naik की कजिन और उनके जीजा की हुई इजराइल में हत्या, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो