अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) इन दिनों अपने नए पॉडकास्ट व्हाइट द हेल, नव्या को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में नव्या के शो में उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन पहुंची. जिसकी एक तस्वीर नव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
फोटो में तीन पीढ़ी यानी नव्या अपनी नानी और मां के साथ पोज देती नजर आ रही है. नव्या और जया ने सेम कलर की शर्ट और टी शर्ट कैरी की हैं, तो वहीं श्वेता डार्क ग्रीन शर्ट और डैनिम पैंट में नजर आ रही हैं. इस फोटो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.
तस्वीरों में जहां जया का कूल अंदाज नजर आ रहा है तो वहीं सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जया अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ एक फैशन शो में पहुंचीं.
इस शो को अटेंड करने के बाद जब जया और नव्या एक साथ बाहर आए तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. वीडियो में जया उनसे नराज और सवाल करती नजर आर रही हैं. वो पूछती हैं कि कौन सी मीडिया हैं?
ये भी देखें: Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan को दी 10वीं वेडिंग एनिवर्सरी की शुभकामनाएं, शेयर की तस्वीर