नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) निस्संदेह बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं और उन्होंने इस बात को उन्होंने अपनी अलग-अलग दमदार भूमिका से साबित किया है. उन्होंने अक्सर उन संघर्षों के बारे में बात की है, जब उन्होंने इंडस्ट्री में शुरुआत की थी.अब एक हालिया इंटरव्यू में, उन्होंने अपने लुक्स और कलर पर हुई ट्रोलिंग पर खुलकर बात की.
न्यूज 18 से बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने लुक के बारे में खुलकर बात की और सवाल किया कि कुछ लोग उनके लुक से नफरत क्यों करते हैं? क्यूंकि उन्हें लगता है कि उनकी शकल ही ऐसी है'
नवाज ने आगे कहा, 'इतने बदसूरत हैं हमलोग हमें भी लगता है जब अपने आप को आईने में देखते हैं.' उन्होंने आगे स्वीकार किया कि वह खुद से भी सवाल करते हैं कि वह फिल्म इंडस्ट्री में इतना खराब चेहरा लेकर क्यों आए?.'
उन्होंने आगे कहा, 'फिजिकली मैं फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बदसूरत एक्टर हूं क्योंकि मैं शुरुआत से यह सब सुनता आ रहा हूं और अब मैं इससे सहमत भी होने लगा हूं.' उन्होंने बॉलीवुड को उनका हक देने के लिए धन्यवाद भी दिया.
नवाज़ुद्दीन ने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री से कोई शिकायत नहीं है और उन्होंने विभिन्न प्रकार के किरदार देने के लिए निर्देशकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने अंत में कहा कि अगर आपमें थोड़ी सा भी टैलेंट है तो यह इंडस्ट्री आपको बहुत कुछ देगी क्योंकि भेदभाव समाज में है, इंडस्ट्री में नहीं.
ये भी देखें - 'Mirzapur 3' में सचिव जी ने मारी एंट्री? 'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार को लेकर अली फजल किया खुलासा