बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने इस बारे में खुलासा किया है कि उन्हें फिल्मों के लिए कितना भुगतान मिलता है. नवाज़ुद्दीन ने रकम का एक मोटा-मोटा अंदाज़ा दिया और कहा कि वह फीस के लिए न निर्माताओं के साथ बातचीत नहीं करते हैं.
हाल ही में अनफ़िल्टर्ड बाय समदीश के साथ बातचीत में नवाज़ुद्दीन से पूछा गया आप लगभग कितना पैसा कमाते हैं?. एक्टर ने कहा, 'वह खूब कमाते हैं.' जब होस्ट ने पूछा, '10 करोड़ या उससे ज्यादा?नवाउद्दीन ने कहा, 'उसके आस-पास ही.' इसके बाद यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी फीस को लेकर निर्माताओं से बातचीत करते हैं?.
नवाज ने जवाब दिया, 'मैं बहुत अधिक बातचीत नहीं करता हूं. इंडस्ट्री आपको वह देती है जिसके आप हकदार हैं. यदि आप बातचीत करते हैं, तो वे आपसे पूछेंगे 'क्या आप इतनी फीस के योग्य हैं.'
नवाजुद्दीन ये भी बताया कि, 'वह कुछ फिल्में सिर्फ पैसा कमाने के इरादे से करते हैं, ताकि वह बिना कोई पैसा लिए कुछ फिल्में कर सकें।' उन्होंने कहा, 'मैं यहां तक कहता हूं कि मैं पैसे के लिए ऐसा कर रहा हूं ताकि मैं 'मंटो' जैसी फिल्में फ्री में कर सकूं.
ये भी देखें - Bigg Boss 17 - Rohit Shetty ने लगाई Munavar Faruqui को फटकार, कहा - दर्शकों को धोखा दिया है