उम्रदराज एक्टर्स के साथ छोटी उम्र की एक्ट्रेसस ने काम करना कोई नई बात नहीं है. अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अवनीत कौर (Avneet Kaur) 'टीकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं.
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. लेकिन ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन से कुछ लोग खुश नहीं हैं. दरअसल ट्रेलर के अंत में नवाज और अवनीत किस करते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों को ट्रोल किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर में नवाज़ और अवनीत के किसिंग सीन पर लोगों ने रियेक्ट करते हुए लिखा, 'नवाज की मूवी चॉइस को क्या हो हुआ है?. दूसरे ने लिखा, 'अब नवाज के बचाव में कुछ नहीं कर सकता....बहुत हो गया आउटसाइडर.' वहीं किसी ने लिखा, '28 साल छोटी अवनीत को नवाज किस कर रहे हैं' तो एक अन्य ने लिखा, 'क्या बकवास है यह.'
बता दें, इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है कंगना रनौत ने और फिल्म के निर्देशक हैं साई कबीर। टीकू वेड्स शेरू एक कॉमेडी-ड्रामा है जो जिसमें दो लोग वास्तविक जीवन के संघर्षों से होकर एक अनोखी प्रेम कहानी के साथ गुजरते हैं. यह फिल्म 23 जून को अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होगी.
ये भी देखें : Tamannaah Bhatia 18 साल के बाद करेंगी पहली बार ऑनस्क्रीन किस, आखिर क्या इसकी वजह?