एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने 'द लल्लन टॉप' को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली सभी फिल्में ऑफिशियल सेलक्शन (आधिकारिक चयन) नहीं होती हैं.
उन्होंने खुलासा किया है कि, 'कोई भी ऑडिटोरियम किराए पर ले सकता है. वहां ऑडिटोरियम के मालिक को पैसा दो अपने लोगों को फिल्म दिखाओ, रेड कार्पेट बिछवाओं, फोटो क्लिक करवाइए और बाद में लोगों में अनाउंस कर दो की हमारी फिल्म 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में दिखाई गई.'
बता दें, 75वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 27 मई तक चलेगा. इस साल फेस्टिवल में अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' और कानू बहल की 'आगरा' दिखाई गई थी. कान्स फिल्म फेस्टिवल में नवाजुद्दीन की नौ फिल्में दिखाई जा चुकी हैं. जिसमें से उनकी पहली फिल्म थी 'लवली' इसके बाद 'द लंचबॉक्स', 'मंटो' और 'मानसून शूटआउट' को आधिकारिक चयन के तौर पर दिखाया जा चुका है.
ये भी देखें : Aryan Khan को मिला उनकी सीरीज Stardom के लिए हीरो, 800 ऑडिशंस के बाद मिला 'लक्ष्य'