एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) हाल एक और कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं. दरअसल, एक्टर पर एक कोल्ड ड्रिंक की दिग्गज कंपनी के विज्ञापन के जरिए लोगों की भावनाओं को ठेस पंहुचाने का आरोप लगा है, जिसके खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट के एक वकील दिब्यान बनर्जी ने याचिका दायर की है वकील ने अपने याचिका में कहा है कि उन्हें विज्ञापन के हिंदी वर्जन से कोई समस्या नहीं है, लेकिन बंगाली डब वर्जन उन्हें और कई बंगालियों को अच्छा नहीं लगा.
वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक चुटकुले पर हंसते हुए देखा जा सकता है, जो बंगाली में कहता है, 'शोजा अंगुले घी न उठले, बंगाली खली पेटे घूमिए पोरे.' जिसका मतलब है कि अगर बंगालियों को आसानी से कुछ न मिले तो वह भूखे सोएं. एड की इस लाइन ने विवाद खड़ा कर दिया है. शिकायत में कहा गया है कि यह कथित रूप से बंगाली भावनाओं को आहत करता है.
हालांकि, कंपनी ने विज्ञापन को वापस ले लिया है. कंपनी की ओर से ट्विटर पर इसको लेकर माफी भी मांगी गई है. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, हमारे हालिया विज्ञापन में हमसे गलती हो गई थी और अब हम इसे हटा रहे हैं.
ये भी देखिए: 'KKBKKJ' box office day 5 collection: दहाई अंक भी नहीं पार कर पाई Salman Khan की फिल्म