एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्मों के लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर बात की है. एक्टर ने इसका जिम्मेदार बड़ी बजट की फिल्मों और प्रोजेक्ट्स को बताया है. एक्टर का कहना है कि ऐसी फिल्मों में न तो कोई कहानी होती है और न ही एक्टिंग. इसके बाद भी फिल्म मेकर्स लगातार ऐसी फिल्में बना रहे हैं.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए नवाज ने कहा कि, 'बड़ी बजट की फिल्में इंडस्ट्री को लगातार नुकसान पहुंचा रही हैं. इन फिल्मों में स्क्रिप्ट, कहानी, डायरेक्शन यहां तक की एक्टिंग भी खोखली होती है. इस समय कुछ ही फिल्में हैं जो बॉक्स-ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन करने में सक्षम रही हैं, लेकिन 97% फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. इनमें से ज्यादातर बड़ी फिल्में हैं. ये वो फिल्में हैं, जो असल में इंडस्ट्री को नीचे ला रही हैं और बर्बाद कर रही हैं.'
एक्टर ने आगे कहा कि, 'वे 10-15 एक्टर को फिल्म में लेते हैं, उन्हें एक साथ कास्ट करते हैं और 60-100 करोड़ रुपये की फिल्म बनाते हैं, जिसे लोग देखना नहीं चाहते. इन फिल्मों में कुछ नहीं होता और फिर फ्लॉप हो जाती हैं. उन्होंने कभी अच्छे एक्टर को नहीं लिया.'
बत वर्क फ्रंट की करें तो नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ संजय मिश्रा, महाक्षय चक्रवर्ती और नेहा शर्मा लिड रोल में हैं. फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan ने मुंबई एयरपोर्ट पर फैन को सेल्फी लेने से रोका, हाथ से मोबाईल हटाने का वीडियो हुआ वायरल