एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के वकील नदीम जफर जैदी ने दिल्ली में एक प्रेस मीट आयोजित की और उनके और उनकी पत्नी आलिया उर्फ जैनब उर्फ अंजना किशोर पांडे के बीच चल रहे विवाद के बारे में बात की. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वकील ने कहा है कि, '2001 में, आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) उर्फ अंजलि कुमारी ने ने विनय भार्गव से शादी की थी.
इसके बाद वो मुंबई आ गई और 2010 में अंजना पांडे, फिर अंजना आनंद बन गई. इसके बाद वो ज़ैनब बन गई और इस्लाम में परिवर्तित हो गई. उसके बाद उसने नवाज़ुद्दीन से शादी की और 2011 में आपसी सहमति से उसे तलाक दे दिया था. लेकिन जब नवाज़ुद्दीन का करियर आसमान छू गया, तो वह फिर से आलिया के रूप में उनके जीवन में आ गई, और 2020 में नवाज को तलाक का नोटिस भेजा जिसका कोई मतलब नहीं था. क्योंकि दोनों पहले ही अलग हो चुके थे.'
वकील ने आगे कहा, 'आलिया ने अपनी जन्मतिथि को फर्जी बताया है, क्योंकि उनकी मार्कशीट और पासपोर्ट में अलग-अलग डेटऑफ़ बर्थ लिखी है. आलिया उर्फ़ अंजना ने 2008-2009 में राहुल नाम के एक व्यक्ति के साथ लव मैरिज की थी,और दोनों मुंबई के गोरेगांव के एक फ्लैट में एक साथ रहते थे.'
ये भी देखें : Rakhi Sawant के पति Adil Khan Durrani ने की थी एक्ट्रेस को मारने की कोशिश, पैसे और गहने लेकर हुआ फरार
बता दें, नवाजुद्दीन की मां ने नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया के खिलाफ संपत्ति विवाद के चलते मुंबई पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद आलिया ने भी काउंटर केस करते हुए कहा था कि नवाजुद्दीन का परिवार उन्हें घर से निकालने की कोशिश कर रहा है.