Nawazuddin Siddiqui Estranged Wife Aaliya's Post: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया के साथ कानूनी लड़ाई ने हफ्तों तक सुर्खियां बटोरीं. अब उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ एक तस्वीर शेयर की है और कहा कि उनका रिश्ता बड़ा है और सिर्फ दोस्ती से परे है. उन्होंने अपने पोस्ट का अंत यह पूछते हुए किया कि क्या उन्हें खुश रहने का अधिकार नहीं?
दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीक और उनकी वाइफ आलिया अब अलग हो चुके हैं और सेटलमेंट की प्रक्रिया कोर्ट में चल रही है. एक तरफ नवाज अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं तो वहीं आलिया की ये नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके बाद से ही तमाम लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद आलिया मूव ऑन कर एक नए रिश्ते में जुड़ चुकी हैं.
नवाज और आलिया के दो बच्चे शोरा और यानी दुबई में पढ़ाई कर रहे हैं. इस कपल की लीगल लड़ाई में हाल ही में कोर्ट ने कहा था कि बच्चों को दुबई में ही पढ़ाई पूरी करने दें और दोनों बच्चों को वक्त भी दें.
ये भी देखें : Kangana Ranaut ने Salman Khan संग पुरानी यादें की ताजा, पूछा 'हम इतने जवान क्यों दिखते हैं?'