एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aliya Siddiqui) के वकील रिजवान सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि नवाजुद्दीन और उनके परिवार के सदस्यों ने पिछले सप्ताह उनके मुवक्किल यानि आलिया को खाना, बिस्तर और नहाने के लिए बाथरूम उपलब्ध नहीं कराया है. सिर्फ इतना ही नहीं रिजवान ने कहा, 'नवाज़ुद्दीन और उनके परिवार के लोगों ने आलिया को घर से नकालने की हर संभव कोशिश की है.
हालांकि आलिया ने अपने साथ हुए इन अत्याचारों की आपराधिक शिकायत दर्ज की है लेकिन बावजूद इसके पुलिस के जरिए आलिया को गिरफ्तार करने की धमकी दी गई और हर दिन सूर्यास्त के बाद उसे पुलिस स्टेशन बुलाते रहे. रिजवान का कहना है कि, 'मैं सीधे तौर पर पुलिस विभाग की कार्रवाइयों और विफलताओं को उनके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता. फिर भी कोई भी पुलिस अधिकारी कभी भी मेरे मुवक्किलों के अधिकारों की रक्षा के लिए नहीं आया.'
रिजवान ने आगे कहा, 'पुलिस अधिकारियों के सामने न सिर्फ आलिया की विनम्रता का अपमान किया गया बल्कि नवाज़ुद्दीन के साथ उसके रिश्ते सवाल उठाए गए. यहां तक उनके नाबालिग बेटे की वैधता पर भी सवाल उठाया गया था. फिर भी पुलिस अधिकारी ने मेरे मुवक्किल द्वारा आईपीसी की धारा 509 के तहत दी गई लिखित शिकायत पर कार्रवाई नहीं की.'
ये भी देखें : Kareena Kapoor ने होस्ट की BFF Amrita Arora की बर्थडे पार्टी, फरहान अख्तर-मलाइका समेत कई सितारे हुए शामिल
हाल ही में आलिया ने दावा किया कि नवाजुद्दीन की मां द्वारा संपत्ति विवाद को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद उनके घर पर उन्हें परेशान किया जा रहा था. आलिया फिलहाल नवाजुद्दीन के अंधेरी वाले घर में रह रही हैं.