एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की वाइफ आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) अपने प्रोडक्शन वेंचर फिल्म 'होली काउ' के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म 21 अप्रैल से अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी. खबर आ रही है कि आलिया जल्द ही फिल्मों का निर्देशन भी शुरू करेंगी. हाल के एक इंटरव्यू में आलिया ने फिल्म के साथ नवाजुद्दीन के साथ अपने तलाक पर भी बात की है.
नवाज़ुद्दीन से अपने तलाक को लेकर आलिया ने बताया कि, 'तलाक अभी तक ऑफिशियल नहीं है. कोर्ट ने कहा है कि हम आपस में अपनी समस्याओं को सुलझाएं क्योंकि यह हमारे बच्चों की जिंदगी का मामला है. कोर्ट बेहद सहायक रही है, वे हमारे परिवार की मदद कर रहे हैं. कोर्ट ने इसे आपस में ही सुलझाने को कहा है.'
'होली काउ' को बारे में बात करती हुई आलिया ने कहा कि, 'हमने यह फिल्म 2019 में बनाई थी और कोविड के कारण इसके रिलीज में देरी हुई है. मैंने फिल्म में एक छोटा सा रोल भी किया है. इसकी कहानी एक मुस्लिम आदमी की कहानी है जिसके पास रुखसार नाम की एक गाय है, जो खो जाती है. उसका हिंदू दोस्त गाय को खोजने में उसकी मदद करता है. फिल्म इसी सफर को बेहद दिलचस्प तरीके से पेश किया गया है.'
आलिया ने आगे कहा कि, 'मैं फिल्मों का निर्देशन करना चाहती हूं और मैंने एक शॉर्ट फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. मैं जल्द ही किसी फिल्म का निर्देशन करुंगी.'
'होली काउ' में संजय मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया, नवाज और सादिया सिद्दीकी दिखाई देंगे. यह फिल्म 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और अब यह 21 अप्रैल से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan, Salman Khan और Amitabh Bachchan समेत कई सितारो का ट्विटर ब्लू टिक हुआ गायब, देखिए लिस्ट