नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) अपने रिश्ते में एक नए विवाद को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. ईटाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाज की मां मेहरुनिसा सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया पर सम्पति विवाद के चलते मुकदमा दर्ज कराया था. जबकि आलिया ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया है, वह अपने वकील के जरिय से कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार है.
नवाजुद्दीन के परिवार के खिलाफ कानूनी मामले का खुलासा करते हुए, आलिया के वकील, एडवोकेट रिजवान सिद्दीकी ने ईटाइम्स को बताया, 'पहला मामला जो दर्ज किया गया था, वह उनकी शिकायत का एक काउंटर केस था. नवाजुद्दीन की मां ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि आलिया उनकी पत्नी नहीं हैं, तो ऐसे में यह बयान नवाज की ओर से आना चाहिए न कि मां की तरफ से.'
रिजवान ने आगे कहा, 'अगर नवाज दावा करते हैं कि आलिया उनकी पत्नी नहीं हैं, तो यह उन सभी दस्तावेजों को झूठा साबित करता है जहां उन्होंने आलिया को अपनी पत्नी माना है, जैसे कई इंटरव्यू और सरकारी दस्तावेज है.' वकील ने आगे कहा, 'नवाज स्वीकार करते हैं कि आलिया के साथ उनके दो बच्चे हैं, यहां तक कि पासपोर्ट और यहां तक कि जन्म प्रमाण पत्र पर भी, कोई इनकार नहीं करते हैं. लेकिन मां का दावा है कि नवाजुद्दीन और आलिया का कोई रिश्ता नहीं है. फिर भी नवाज इस सब पर चुप्पी साधे हुए हैं.'
रिजवान ने इन आरोपों के बारें में बात करते हुए बताया कि अगर नवाजुद्दीन की मां सही हैं तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज होगा। क्योंकि, अगर आप किसी महिला को धोखे से यह विश्वास दिलाते हैं कि आप उसके पति हैं और उसे यह झूठा विश्वास दिलाकर कि आप पति हैं, किसी भी तरह का संभोग करते हैं, तो यह बलात्कार का मामला है, क्योंकि नवाज इसके बारे में चुप हैं, मैं अभी उनके खिलाफ कोई बलात्कार की शिकायत दर्ज नहीं कर रहा हूं.'
ये भी देखें : Dheeraj Dhoopar अपने टीवी सीरियल 'Sherdil Shergill' के ऑफ एयर होने से हुए भावुक
एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है कि आलिया नवाजुद्दीन के अंधेरी वाले बंगले में रह रही है. जहां उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर खाना, सोने और नाहने से वंचित रहने का आरोप लगाया था.