बॉलीवुड मंदी के दौर से गुजर रहा है और यहां तक कि बड़े बजट की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं, ऐसे में बढ़ती प्रोडक्शन कॉस्ट और एक्टर्स की भरमार को लेकर पूरी बहस ने जोर पकड़ लिया है. इस मामले पर अपने विचार व्यक्त करते हुए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) हिंदुस्तान टाइम्स से कहते हैं, 'ये आज से नहीं, बहुत पहले से हो रहा है.'
नवाज ने बताया कि उन्होंने ऐसी कई मशहूर हस्तियों के बारे में सुना है जो सेट पर नखरे दिखाते हैं, उन्होंने आगे कहा, 'एक्टर्स की कई फालतू मांगें होती हैं, वे सब कुछ ग्रैंड चाहते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने तो यहां तक सुना है कि कुछ एक्टर्स के पास पांच वैनिटी वैन हैं - एक जिमिंग के लिए, एक खाना पकाने के लिए, एक खाने, नहाने, प्रैक्टिस करने के लिए और न जाने क्या-क्या... ये पागलपन है. कोई पागल ही होगा जो पांच वैनिटी वैन लेके चलता है.'
एक्टर ने कहा, "प्रोडक्शन के लिए किसी एक्टर की फीस क्यों बढ़नी चाहिए, ये पूरी तरह से गलत है. इसकी बजाय फिल्मों में पैसा लगाना चाहिए, जो एक समझदारी भरा फैसला होगा.'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मजाकिया लहजे में कहा कि इन नवाबों जितने शौक फिल्मी नवाबों के भी नहीं होंगे. एक्टर ने कहा कि उनकी ऐसी कोई मांग नहीं है. वह कहते हैं, 'मेरा मकसद सिर्फ अपना काम ठीक से करना है और मुझे कुछ नहीं चाहिए, मैं प्रोडक्शन टाइम से पहले शूट पर आ जाता हूं.'
ये भी देखें : Priyanka Chopra हुई शूटिंग के दौरान घायल, एक्ट्रेस की नाक से आया ब्लड, कंधे पर आईं चोट