एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के साथ अपनी कानूनी लड़ाई को लेकर काफी समय से विवादों में हैं. वहीं अब इस मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है. दरअसल, एक्टर ने कहा है कि अगर उन्हें उनके बच्चो से मिलने दिया जाता है तो वे पूर्व पत्नी आलिया के खिलाफ दायर याचिका वापस ले लेंगे.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक नवाज ने बॉम्बे हाईकोर्ट से कहा है कि अगर आलिया उन्हें अपने दो बच्चों यानि और शोरा से मिलने की इजाजत देती हैं तो वो पूर्व पत्नी आलिया के खिलाफ दायर याचिका वापस ले लेंगे.
अदालत में नवाज के वकील प्रदीप थोराट ने कहा कि एक्टर के दोनों बच्चे दुबई में अपने स्कूल नहीं जा रहे थे. ऐसे में नवाज को इस बात की चिंता हो रही थी कि उनके बच्चे कहां हैं. इसलिए मजबूरन उन्हें याचिका दायर करनी पड़ी.
वहीं इस मामले में आलिया के वकील ने कहा कि इस याचिका का कोई मतलब नहीं है क्योंकि तब आलिया अपने बच्चों के साथ नवाज की मां के बंगले में रह रही थीं. अगर वे मिलना चाहते तो उस समय अपने बच्चों से मिल सकते थे.
ये भी देखिए: Kirron Kher के बाद अब Pooja Bhatt भी हुईं Covid-19 का शिकार, लोगों से की मास्क पहनने की अपील