Nayak 2: 23 साल बाद फिर एक साथ दिखेंगे अनिल कपूर और रानी मुखर्जी? सीक्वल पर चर्चा हुई तेज

Updated : May 17, 2024 16:27
|
Editorji News Desk

23 साल पहले आई बॉलीवुड की हिट मूवी 'नायक' से अनिल कपूर और रानी मुखर्जी ने सबको हैरान कर दिया था. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी और खबर आ रही है कि इसके मेकर्स 'नायक' का सीक्वल 'नायक 2' बनाने की तैयारी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार फिर इस फिल्म के जरिए अनिल और रानी की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. 

मीडिया में छपी रिपोर्ट में कहा गया कि, फिल्म वहीं से शुरू होगी जहां पहले पार्ट में छोड़ा गया था. इसके फिल्म मेकर मुकुट ने प्रोजेक्ट को कन्फर्म किया है और खुलासा किया है कि टीम जल्द ही इसका आफिशियल अनाउंसमेंट कर सकती है. वो चाहते हैं कि सीक्वल में अनिल और रानी अपने किरदार में बने रहें. 

मुकुट ने मिड-डे को बताया, 'हम सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं और कैरेक्टर्स को लेकर कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं. मैंने बहुत समय पहले फिल्म के मेकर एएम रत्नम से अधिकार खरीदे थे. हम अभी लीड रोल को ध्यान में रखते हुए और भी एक्टर्स के साथ स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. जैसे ही स्क्रिप्ट पूरी हो जाएगी, हम शूटिग शुरू करेंगे. हमे ये भी तय करना है कि इसे कौन निर्देशित करेगा?

मुकुट ने यह भी बताया कि उन्होंने अनिल कपूर और रानी मुखर्जी के साथ प्रारंभिक चर्चा शुरू कर दी है, हालांकि वे शुरुआती चरण में हैं. सीक्वल में नए एक्टर्स को शामिल करने के बारे में उन्होंने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि कैरेक्टर्स कैसे विकसित होते हैं और कौन से एक्टर उनके लिए सबसे फिट होंगे. 

आपको बता दें कि, 'नायक' शंकर की 1999 की तमिल भाषा की फिल्म 'मुधलवन' की रीमेक थी. फिल्म में अनिल कपूर के साथ रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी, परेश रावल और जॉनी लीवर लीड रोल में थे. 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म को आलोचनात्मक प्रशंसा और व्यावसायिक सफलता दोनों मिली और यह साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक बनकर उभरी थी. 

ये भी देखिए: Cannes 2024 में मां Aishwarya Rai Bachchan को संभालते दिखी बेटी Aaradhya, फ्रैक्चर हुई हाथो के साथ बिखेरा

Rani Mukherjee

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब