फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) में रविवार को अपने बच्चों के साथ अपना पहला ओणम मनाया.
विग्नेश ने अपने इंस्टा हैंडल पर बच्चों के साथ ओणम सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं. पहली तस्वीर में नयनतारा और विग्नेश रोमांटिक पोज़ दे रहे हैं अन्य तस्वीरों में कपल बच्चों के साथ फर्श पर बैठे हैं और केले के पत्ते पर परोसे गए खाने को खिला रहे हैं.
पारंपरिक भोजन और पारंपरिक सफेद परिधानों में सजी स्टार फैमिली बेहद सुंदर लग रही है.विग्नेश ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे उइर और उलगम के साथ पहला ओणम. जैसे की त्योहार यहां जल्दी शुरू होता है! सभी को पहले से ओणम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
इतनी प्यारी तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा,'कितने प्यारें हैं यह.' दूसरे ने लिखा, 'भगवान आपको प्यार और ढेर सारी खुशियां दे.' बता दें, नयनतारा शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Salman Khan ने हिन्दी सिनेमा जगत में किए पूरे 35 साल, Biwi Ho To Aesi से किया था डेब्यू