Nayathara Shut Down Divorce rumours: तलाक की खबरों के बीच एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फैमिल फोटो शेयर की है. जिसे देख कर कहा जा सकता है कि फिलहाल दोनों अपने बच्चों के संग छुट्टियों पर निकल चुके हैं.
नयनतारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो अपने पति और बच्चों के साथ किसी प्राइवेट जेट में बैठी हुई नजर आ रही हैं.
इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'काफी दिनों बाद अपने ब्यॉज के साथ ट्रैवल कर रही हूं...' इस हैप्पी फैमिली फोटो देखने के बाद तो ये बात साफ है कि कपल अपनी शादीशुदा लाइफ में काफी खुश है.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से नयनतारा और विग्नेश शिवन के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. कई लोगों ने दावा किया कि पति पत्नी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं.हालांकि अब इन फोटोज के बाद
नयनतारा और विग्नेश 9 जून, 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने चेन्नई के बाहर महाबलीपुरम में शादी की थी. जिसमें दोनों के परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. कपल ने अक्टूबर 2022 में सरोगेसी के जरिए अपने बेटों का स्वागत किया.
ये भी देखें : Rakhi Sawant के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने दूसरी शादी कर शेयर की तस्वीरें, सोमी खान संग किया निकाह