एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) हाल में ही अपने जुड़वां बेटों उलागम और उयिर के माता- पिता बने हैं. कपल ने अपने दोनों बेटों संग पोंगल की शुभकामनाएं अपने फैंन्स को दी हैं, हालांकि उन्होनें बेटों का चेहरा नहीं दिखाया है. बेटों के चेहरे को कपल ने फेस इमोजी से छुपा रखा है.
तस्वीर में कपल अपने बेटों को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए डायरेक्टर विग्नेश ने कैप्शन में लिखा, 'पोंगल पर आपको और आपके सभी प्रियजनों को शुभकामनाएं!'
तस्वीर में नयनतारा प्रिंटेड सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि उनके पति विग्नेश नीले रंग की शर्ट और क्रीम ट्राउजर में नजर आ रहे हैं. नयनतारा और विग्नेश जून 2022 में चेन्नई में शादी के बंधन में बंधे थे. इसके बाद कपल ने अक्टूबर 2022 सरोगेसी के माध्यम से जुड़वां बेटों को जन्म दिया था.
ये भी देखिए: Bollywood and cricket connection: क्रिकेटर जो दिल दे बैठे फिल्मी हसीनाओं को