साउथ की स्टार नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) के लिए इस बार की दिवाली बेहद खास रही. शादी के बाद दोनों की पहली दिवाली थी. इसके साथ ही उनके जुड़वा बच्चो के साथ भी इस बार की दिवाली ने चार चांद लगा दिए. विग्नेश ने अपने दिवाली के मौके पर इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर कर सभी को शुभकामनाएं दीं.
वीडियो में नयनतारा और विग्नेश अपने दोनों बच्चो की झलक दिखाते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस अपने पति संग फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं देते दिख रही हैं. विडियो में नयनतारा पिंक और येलो कलर की खूबसूरत साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वहीं विग्नेश ने मरून कुर्ते के साथ व्हाइट लुंगी कैरी की. तस्वीरों में विग्नेश का साउथ स्टाइल वाला लुक काफी शानदार दिख रहा है.
विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी परफेक्ट फैमिली की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिन पर फैंस और सेलेब्स खूब प्यार बरसा रहे हैं.
नयनतारा और विग्नेश शिवन 9 जून को शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के चार महीने बाद ही नयनतारा ने सरोगेसी से जुड़वा बच्चों को जन्म दिया.
ये भी देखें: Sonam Kapoor के दिवाली बैश में Malaika और Arjun की ग्रैंड एंट्री, जान्हवी-अनन्या ने लगाया ग्लैमर का तड़का