साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara ) की शादी के बाद ही एक्ट्रस के खिलाफ लीगल नोटिस हो गया है. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) समिति ने एक्ट्रेस को नोटिस जारी कर दिया है. गुरुवार, 9 जून को विग्नेश शिवन से शादी के बाद कपल अगले दिन यानी10 जून को तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे थे. जहां नयनतारा की येलो साड़ी में पति विग्नेश के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं वहीं एक्ट्रेस को लेकर विवाद हो गया है.
दरअसल मंदिर समिति का अरोप है कि नयनतारा ने मंदिर परिसर में न सिर्फ फोटोशूट करवाया, बल्कि इस दौरान उन्होंने चप्पल भी नहीं उतारी थी.
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम समिति के चीफ विजलेंस सिक्योरिटी अफसर नरसिम्हा किशोर ने कहा, 'नयनतारा को इस दौरान मंदिर परिसर में चप्पल पहनकर घूम रही थीं. हमारे सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें तत्काल रोका.हमने सीसीटीवी फुटेज में पाया कि दोनों ने नियम को तोड़ते हुए वहां फोटोशूट भी करवाया है.'
रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर समिति ने इस बारे में ऐक्ट्रेस से बात की और उनसे वीडियो मेसेज जारी कर माफी मांगने की मांग की है. वह वीडियो मेसेज जारी कर भगवान बालाजी, मंदिर समिति और भक्तों से माफी मांगने को तैयार हैं.
नयनतारा और विग्नेश कई सालों से एक दूसरे को डेट करने के बाद 9 जून को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हे रही हैं, नयनतारा और विग्नेश की शादी में बॉलिवुड से शाहरुख खान और जवान के डायरेक्टर एटली भी पहुंचे थे. शाहरुख और नयनतारा डायरेक्टर एटली की फिल्म 'जवान' में साथ काम कर रहे हैं.
ये भी देखें : 'Mahakal' को पता था Moosewala को मार देंगे, एक हफ्ते पहले से थी जानकारी, हुआ बड़ा खुलासा