नयनतारा (Nayanthara) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उनकी फिल्म 'अन्नपूर्णी' (Annapoorani) हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और तभी से विवाद का हिस्सा बन गई है. दरअसल 'अन्नपूर्णी' पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
जिसके बाद फिल्म के खिलाफ मुंबई और जबलपुर में एफआईआर दर्ज की गई है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स को बायकॉट करने की मांग उठी है.
जबलपुर में एक हिंदू संगठन ने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट, निर्माता और निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बताया गया है कि फिल्म 'अन्नपूर्णी' में एक दृश्य है. जिनमें भगवान श्रीराम के खिलाफ अनुचित टिप्पणी कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है.
इसके अलावा यह भी दिखाया गया है कि भगवान राम अपने वनवास के दौरान जानवरों को मारकर मांस खाते थे. कई सोशल मीडिया यूजर्स इस फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटाने के लिए कह रहे हैं.
ये भी देखें - Shahid Kapoor और Kriti Sanon की फिल्म का नाम और रिलीज डेट हुआ अनाउंस, पोस्टर देख फैंस हुए दीवाने