धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोपों के बीच नयनतारा (Nayanthara) -स्टारर 'अन्नपूर्णानी: द गॉडेस ऑफ फूड' (Annapoorani) को नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 29 दिसंबर को स्ट्रीम हुई, तब से इसे हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का दावा करते हुए विरोध हो रहा है. बीते सोमवार को मुंबई में इसके निर्माताओं और कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
अब फिल्म के मेकर्स ने आधिकारिक पत्र में जारी किया है. जिसमें कहा है कि, 'फिल्म के सह-निर्माता के रूप में हमारा हिंदुओं और ब्राह्मण समुदायों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था और हम संबंधित समुदायों की भावनाओं को हुई असुविधा और ठेस के लिए माफी मांगना चाहते हैं.'
फिल्म एक ब्राह्मण महिला के बारे में है जो एक रूढ़िवादी परिवार से आती है और उसका लक्ष्य भारत की टॉप शेफ बनना है. लेकिन इस दौरान क्लास्स्मेट उसे खाना पकाने और मांस खाने सहित चुनौतियों से निपटने में मदद करता है. फिल्म के एक सीन में हीरो कहता है कि, 'भगवान राम अपने वनवास के दौरान जानवरों को मारकर मांस खाते थे.' वहीं फिल्म के अपमानजनक दृश्यों में एक दृश्य शामिल है जहां वह मांस पकाती और हिजाब पहने हुए दिखाई देती है.
ये भी देखें - Merry Christmas की स्क्रीनिंग में एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखे Katrina Kaif और Vicky Kaushal