एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म 'कनेक्ट' (Connect) को लेकर काफी चर्चा में हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और प्रभास (Prabhas) के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बातचीत की. दोनों ही एक्टर नयनतारा की पिछली फिल्मों में को-स्टार रह चुके हैं.
नयनतारा ने प्रभास के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'वह बहुत प्यारे हैं और एक बच्चे की तरह हैं. मुझे नहीं पता कि क्या वो अभी भी एक बच्चे की तरह हैं. जब मैंने उनके साथ काम किया तो मैंने देखा कि वह कुल मिलाकर बिगड़ैल हैं. वह इधर-उधर उछल-कूद कर रहे थे और मजाक कर रहे थे. उनके साथ रहना बिल्कुल मजेदार था. वह सेट के चारों ओर कूदने वाले बच्चे हैं. लेकिन अब वह इतने बड़े स्टार बन गए हैं. मैं उन्हें इस तरह देखकर बहुत खुश होती हूं.'
आगे नयनतारा ने जूनियर एनटीआर के बारे में भी बात की और कहा कि, 'वह एक बव्वा हैं. एक दिन जब हम शूटिंग कर रहे थे, मैं अपने मेकअप को छू रही थी. वह मुझे घूरते रहे और मुझसे पूछा कि मैं क्यों अपने मेकअप को ठीक कर रही थी. फिर मैंने कहा कि मुझे शॉट के लिए तैयार होना है. फिर उन्होंने मजाक में कहा कि कोई भी आपकी तरफ देखने वाला नहीं है. हर कोई मेरी तरफ देखने वाला है.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'वह जिस तरह से डांस करते हैं और स्क्रीन पर खुद को ट्रांसफॉर्म करते हैं. इससे मैं बहुत प्रभावित होती हूं. मैंने उन्हें कभी रिहर्सल करते नहीं देखा. वह एकमात्र ऐसे हीरो हैं जो कभी रिहर्सल नहीं करते. जब हम शूटिंग कर रहे थे, तो वह सेट पर आए, स्टेप्स देखा और आसानी से किया. यहां तक कि जब मैं रिहर्सल के लिए कहती हूं तो वह कहते हैं कि वह तैयार हैं.'
ये भी देखिए: Ranveer Singh हैं Varun Dhawan से नाराज, कहा- 'कुछ भी करना, 'राजा बाबू' मत करना'