हाल ही मुंबई में 'NBT उत्सव' ऑर्गनाइज किया गया, जिसमें बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां पहुंचीं. जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh),रवीना टंडन (Raveena Tandon) और शबाना आजमी (Shabana Azmi) समेत कई बॉलीवुड सितारों ने NBTअवॉर्ड्स में शिरकत की और रेड कार्पेड पर ये सितारे शानदार अंदाज में पोज देते नजर आए.
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र देवेंद्र फडणवीस भी इस इवेंट में नजर आए. 'एनबीटी उत्सव' में एंटरटेनमेंट से लेकर स्पोर्ट्स, बिजनेस और सोशल की फील्ड में चमकने वाले सितारों को सम्मानित किया गया, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म शेरशाह के लिए 'बेस्ट एक्टर', सिद्धांत चतुर्वेदी को 'बेस्ट यूथ आइकन' का, रोहित सराफ को 'GenZ स्टार ऑफ द ईयर'( GenZ StarOfTheYear) का अवार्ड दिया गया. इनके अलावा जाहन्वी समेत और भी कई स्टार्स को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.
जान्हवी कपूर बेज रंग की साड़ी और मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ में नजर आईं, रकुल प्रीत सिंह ने खुद को एक प्राचीन हाथी दांत की साड़ी कैरी की हुई थी, सिद्धार्थ मल्होत्रा शानदार शेरवानी में दिखें, सिद्धांत चतुर्वेदी ने अवार्ड शो के लिए कैजुअल ड्रेस को चुना, शिल्पा शेट्टी ने मैचिंग ब्लाउज़ और लॉन्ग जैकेट के साथ पिंक एम्ब्रॉएडर्ड सिल्क साड़ी पहनकर रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे, वहीं मृणाल ठाकुर, रवीना टंडन और शबाना आजमी समेत कई हस्तियों ने सबका ध्यान खींचा.
ये भी देखें: Irrfan Khan के बेटे Babil को आई पिता की याद, 'Qala' ट्रेलर लॉन्च पर कहा- मेरे पिता की खूबियां थी...