Sonakshi Sinha Sends Wedding Invite to Poonam Dhillon: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खबरें इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. अब हाल ही में वेटरन एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो ने दोनों की शादी की खबर पर मुहर लगा दी है. एक इंटरव्यू के दौरान पूनम ने जहीर और सोनाक्षी को बधाई दी. साथ ही उन्होंने मजाक में जहीर को चेतावनी देते हुए कहा कि वो हमेशा सोनाक्षी को खुश रखें.
इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए पूनम ढिल्लों ने कहा- 'मैं सोनाक्षी को शादी की बधाई देती हूं. बहुत प्यारा इन्वाइट भेजा है उसने. मैं उसे तब से जानती हूं जब वो छोटी बच्ची थी. उसकी लंबी जर्नी देखी है वो बहुत प्यारी बच्ची है.प्लीज जहीर याद रखा वो बहुत प्यारी है उसे जिंदगी की सारी खुशियां मिले. हम सब की विशेज हैं उसके लिए.'
हालांकि, अभी तक खुद सोनाक्षी या फिर जहीर ने अपनी शादी की खबरों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन चर्चा है कि कपल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाला है. हाल ही में दोनों का एक ऑडियो इन्वाइट भी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों अपने मेहमानों को वेडिंग पार्टी में इन्वाइट कर रहे हैं.
जहीर और सोनाक्षी एक-दूसरे को करीब सात साल से डेट कर रहे हैं. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था 'मैं न तो उनकी शादी की खबर की पुष्टि कर रहा हूं और न ही खंडन. समय ही बताएगा. उन्हें हमेशा मेरा आशीर्वाद मिलेगा.
ये भी देखें : Hardik Pandya से अलग होने की खबरों के बीच नताशा ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, मैं इंतजार नहीं कर सकती जब...