Fabulous Lives Of Bollywood Wives Season 2: नीलम कोठारी (Neelam Kothari), महीप कपूर (Maheep Kapoor), भावना पांडे (Bhavana Pandey) और सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) का 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' 2 सिंतबर को Netflix पर स्ट्रीम हुआ और अब ये शो ओटीटी प्लैटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स शो में दिखाए जा रहे कंटेट को लेकर इसे ट्रोल करते हैं. अब पिंकविला से बातचीत में नीलम ने ट्रोलिंग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसी को शो पसंद आएगा, तो कोई इसे नापसंद करने वाला है.
उन्होंने कहा कि 'मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि हमने कुछ करने कोशिश की है, और यह कामयाब रहा है. हमने खुद के बारे में सबकुछ सबके सामने रख दिया और बदाई दी. साथ ही, अगर आप कोई फिल्म या धारावाहिक बनाते हैं, तो आपके पास उसे पसंद करने वाले और नफरत करने वाले होंगे. यही अवधारणा इस शो पर भी लागू होती है. कुछ इसे प्यार करेंगे, कुछ इससे नफरत करेंगे. नीलम ने कहा कि वह आभारी और धन्य महसूस करती हैं कि शो इतना अच्छा कर रहा है.
कुछ दिन पहले करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था कि यह शो ग्लोबली ट्रेंड कर रहा है. उन्होंने कहा 'कभी सोचा नहीं था कि एक दिन ऐसा आएगा जब मेरे ये शानदार दोस्त ग्लोबली ट्रेंड करेंगे! ये आपको देखने में बुरा लग सकता है. लेकिन आपको स्वीकार करना होगा कि इन लड़कियों में खुद के बारे में सबकुछ बताने की हिम्मत है, यह जानते हुए भी कि आप उन पर हंस सकते हैं !!!! मुझे उन पर बहुत गर्व है !!'
'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 2' में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, गौरी खान, जोया अख्तर, बॉबी देओल समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने कैमियो है.
ये भी देखें : Tejasswi Prakash थीं बचपन में बेहद दुबली-पतली, स्कूल में बुलाते थे 'हैंगर'