Neena Gupta gives clarification on her ‘faltu feminism’ comment: एक्ट्रेस नीना गुप्ता हाल ही में अपने फालतू फेमिनिज्म वाले बयान को लेकर विवादों में घिर गईं थी. अब एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में विवादित बयान पर रिएक्शन दिया है. नीना का कहना है कि लोगों ने जानबूझकर विवाद बढ़ाने के लिए सिर्फ फालतू फैमिनिज्म वाला इंटरव्यू डाला है, लेकिन उनका कहने का मतलब यह नहीं था.
अपने इंटरव्यू में नीना ने कहा कि विवाद पैदा करने के लिए पूरे इंटरव्यू के सिर्फ उस हिस्से को प्रमोट किया गया. इसमें कहा गया कि मैं 'फालतू फैमिनिज्म' में विश्वास नहीं करती हूं और इसके बाद लोग आपस में लड़ रहे हैं. अगर एक शख्स ऐसा कहने के लिए मुझे कोस रहा है तो दूसरा शख्स कहता है, 'तुम क्या जानो?' पूरा इंटरव्यू देखिए. मैंने जो कहा उसका संदर्भ होना चाहिए.
इसके अलावा नीना ने किसी को भी नशे में होने पर पोस्ट नहीं करने की सलाह दी. नीना ने कहा कि अगर आप ऐसा करते हैं तो बाद में आपको पछताना पड़ता है. थोड़ा संभलना होगा.
दरअसल एक बयान में नीना ने पुरुषों और महिलाओं को समान बताने वाले नारीवादी सिद्धांत को खारिज किया था. एक्ट्रेस ने कहा था, 'यह सच नहीं है, महिलाओं के लिए नारीवाद के विचार में विश्वास करना जरूरी नही है. महिलाओं को हमेशा पुरुषों की जरूरत होती है.' नीना ने कहा, 'मैं कहना चाहती हूं कि फालतू नारीवाद या इस विचार पर विश्वास करना जरूरी नहीं है कि महिलाएं पुरुषों के बराबर हैं.'
ये भी देखें : Alia Bhatt ने Shah Rukh Khan के साथ शूटिंग के पलों को किया याद, कहा- उनके सामने मैं फ्रीज हो गई थीं...