Neena Gupta-Masaba Gupta: दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपने करियर में फिल्मी लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. नीना हमेशा अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खुल कर जवाब देती हैं. हाल ही में ब्रूट इंडिया को दिए इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने खुद को बहदुर नहीं बल्कि चूहा बताया.
नीना से जब पूछा गया कि इंडस्ट्री में आपको बहादुर माना जाता है इस पर आपको गर्व महसूस नहीं होता? तो उन्होंने कहा कि, 'किस लिए माना जाता है कि मैंने शादी से पहले एक बेटी को जन्म दिया. लोगों को लगता है कि मैंने अपनी शर्तों पर जीवन जिया है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. मैं असल जिंदगी में बहादुर नहीं, हां लेकिन चूहा जरूर कह सकते हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं विद्रोही नहीं हूं, मैं किसी प्रथा से हटकर नहीं हूं, बल्कि मैं मौजूदा समय में भी परंपरा के आधार पर चलने वाली शख्स हूं. भारत के बाहर लाखों महिलाएं बिना शादी के मां बनती है. लेकिन मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) के जन्म के बाद मीडिया ने मुझे बहादुर बना दिया. जब मेरा निधन होगा तब लोग ये, लिखेंगे की अपनी शर्तों पर जीवन जीने वालीं नीना गुप्ता का हुआ निधन.'
मसाबा के जन्म के साल के बारे में बात करते हुए, नीना ने कहा कि यह 'बहुत अजीब था क्योंकि यह बहुत खुशी और बहुत दुख' था. उन्होंने कहा कि वो मसाबा को पाकर बहुत खुश थीं लेकिन 'पूरी मीडिया और हर कोई, उसने मेरी जिंदगी दुखी कर दी थी.' नीना ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में सिर्फ अच्छे लोगों को ही चुना.
ये भी देखें : Tunisha Sharma को उनके बर्थडे पर फैंस ने किया याद, सेट पर हमेशा चहकती रहती थीं एक्ट्रेस