एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. आज एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 'बधाई हो' और 'लस्ट स्टोरीज 2' जैसी कई फिल्मों से उन्होंने फैंस का दिल जीता है, लेकिन हाल में ही उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो चौंकाने वाला रहा.
दरअसल, एक्ट्रेस को बरेली एयरपोर्ट पर रिजर्व लाउंज में एंट्री नहीं दी गई, जिसके बाद वो बरेली एयरपोर्ट की अथॉरिटी पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक वीडियो अपनो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
शेयर किए गए वीडियो में नीना गुप्ता ने कहा कि 'मैं बरेली एयरपोर्ट से बोल रही हूं. ये वो रिजर्व लाउंज है, जहां जाकर मैं एक बार बैठी थी, लेकिन आज मुझे यहां नहीं जाने दिया गया. मुझे लगा था ये रिजर्व लाउंज वीआईपी लोगों के लिए होता है, तो मुझे लगा कि मैं वीआईपी हूं
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'लेकिन मैं अभी तक वीआईपी नहीं बनी. अभी वीआईपी बनने के लिए और बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. अच्छा है इस बहाने मैं वीआईपी बनने के लिए और मेहनत करूंगी. थैंक यू.' नीना गुप्ता के इस वीडियो के शेयर करने के बाद उनके फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को खरी खोटी सुना रहे हैं.
नीना गुप्ता को आखिरी बार नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, विवान शाह और इमाद शाह के साथ 'चार्ली चोपड़ा और द मिस्ट्री ऑफ़ सोलंग वैली' में देखा गया था, जिसमें लारा दत्ता, गुलशन ग्रोवर, प्रियांशु पेनयुली, चंदन रॉय सान्याल और पाओली डैम भी लीड रोल में थे.
ये भी देखिए: Boney Kapoor के करियर में बड़े काम की थी यह तीन फिल्में, इन फिल्मों की सफलता से खरीदा था पहला घर