64 साल की उम्र में भी वह सिल्वर स्क्रीन पर राज कर रही हैं नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने 'बधाई हो' (Badhaai Ho), 'ऊंचाई' (Uunchai),'लस्ट स्टोरीज 2' (Lust Stories 2) समेत कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी है. फिलहाल एक्ट्रेस वेब सीरीज 'पंचायत 3' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस सीरीज में वह एक बार फिर ग्राम प्रधान मंजू देवी की भूमिका में नजर आएंगी.
अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर एक खुलासा किया है. शोशा को दिए एक इंटरव्यू में नीना ने बताया कि करियर की शुरुआत में उन्हें सिर्फ पैसों की जरूरत की वजह से गंदे रोल करने पड़ते थे. नीना ने कहा, 'जरूरत के हिसाब से इसमें बदलाव किया गया है. पहले पैसे की बहुत जरूरत होती थी और उसे पाने के लिए बहुत गंदे काम करने पड़ते थे. मैं कई बार भगवान से प्रार्थना करती था कि ये फिल्में रिलीज न हो.'
नीना गुप्ता ने आगे बताया कि कैसे समय में बदलाव और अपने करियर में ग्रोथ के साथ, वह अब अपनी पसंद के प्रोजेक्ट्स को एनालाइज कर के उन्हें रिजेक्ट कर सकती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उनके लिए कुछ ऐसा जिसके बारे में वह उस समय सोचने की हिम्मत भी नहीं कर सकती थी.
वह कहती हैं, 'अब मैं ना कह सकती हूं, मैं पहले कभी ना नहीं कह सकती थी. जो स्क्रिप्ट मुझे बहुत पसंद आती है, जो रोल मुझे बहुत पसंद आता है, मैं उसे कर लेती हूं, जो मुझे पसंद नहीं आता, मैं उसे नहीं करती हूं.'
ये भी देखें : Preity Zinta का वायरल हुआ 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से सेकंड लुक, पिंक शिमरी साड़ी में दिखीं एक्ट्रेस