Masaba Gupta Announce Pregnancy: मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा पेरेंट्स बनने वाले हैं. एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी का ऐलान किया. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें कुछ फोटो शेयर की गई हैं, जिसमें से पहले फोटो में एक प्रेग्नेंट महिला और फूल वाले इमोजी शेयर किए हैं.
दूसरी फोटो में दोनों और इमोजी शेयर किए गए हैं, जिसमें एक हसबैंड है और एक वाइफ.एक और फोटो में मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए दोनों ने कैप्शन में लिखा, 'दूसरी न्यूज में दो छोटे पैर हमारी ओर आ रहे हैं! कृपया प्यार, आशीर्वाद और केले के चिप्स भेजें'. दोनों के इस पोस्ट को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स कर दोनों को बधाई दे रहे हैं.
मसाबा गुप्ता ने लंबे समय तक एक्टर सत्यदीप मिश्रा को डेट करने के बाद पिछले साल 27 जनवरी को शादी कर ली थी . ये दोनों की दूसरी शादी है. मसाबा ने पहले प्रोड्यूसर मधु मंटेना के साथ पहली शादी की थी तो, वहीं सत्यदीप ने एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के साथ पहली शादी की थी.हालांकि दोनों का ही तलाक हो चुका है.
ये भी देखें : Athiya Shetty ने KL Rahul को किया बर्थडे विश, रोमांटिक तस्वीर शेयर कर लुटाया प्यार