भले ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अभी तक बॉलीवुड में अपनी शुरुआत नहीं की है, लेकिन उनके फैन फोल्लोविंग की कोई कमी नहीं है. ऐसे में सुहाना को एक नया फैन मिल गया है. वो फैन कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) हैं.
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में नीना ने कहा, 'आप जानते हैं कि मुझे कौन पसंद है जो एक ट्रेंडसेंटर हो सकता है? यह मेरी निजी राय है. लेकिन वो अभी तक नहीं है किसी पिक्चर में नजर नहीं आईं है. ये हैं शाहरुख की बेटी सुहाना खान और मुझे सुहाना बहुत पसंद हैं, मुझे उसका लुक पसंद है, मुझे उसका फिगर पसंद है और मैंने जो कुछ भी देखा है जैसे उसके बात करने का स्टाइल हो एक्टिंग हो, वो मुझे बहुत अच्छी लगती हैं.'
ये भी देखें : Main Khiladi Tu Anari Teaser Out - अपने डांस स्टेप्स से आग लगा रहे हैं Akshay Kumar और Emraan Hashmi
बता दें, सुहाना जोया अख्तर की 'द आर्चीज' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. जिसमें खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा भी नजर आएंगे.