हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली और दिल खोलकर बातें करने वाली नीना गुप्ता (Neena Gupta) एक नए बयान के चलते सुर्ख़ियों में आई हैं. बता दें कि नीना जल्द ही फिल्म 'वध'(Vadh) में नजर आएंगी. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. आने वाली फिल्म क्राइम और सस्पेंस से भरपूर एक मर्डर मिस्ट्री है.
नीना ने 'वध' के प्रमोशन के दौरान फिल्मों के ट्रेंड के बारे में बात की जब उनसे पूछा गया क्या ज्यादतर हत्याएं क्राइम शो और क्राइम फिल्मों से प्रेरित होती हैं.' जिसके जवाब में नीना ने कहा, 'यह व्यक्ति पर निर्भर करता हैं कि वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में क्या करना चाहता है. फ़िल्में माता-पिता का सम्मान, धार्मिकता, ईमानदारी और नैतिकता भी सिखाती है.'
ये भी देखें : Ajay Devgn ने Akshay Kumar को खास अंदाज में दी बधाई, Shivaji Maharaj के लुक में देख कह दी ये बात
नीना ने आगे कहा, 'कला हमेशा से उन चीजों को दर्शाती है जो समाज में हो रहा है.' अब चाहे वो फ़िल्में हो शो हो या पेंटिंग्स हो वो हमेशा हमें वहीं दिखाती है जो हमारे आसपास हो रहा है.' बता दें, हाल ही में नीना को फिल्म 'ऊंचाई' में देखा गया था.