बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) इन दिनों अपनी फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौराना नीना ने अपनी पहली शादी, तलाक और अपनी बेटी के बारे में बात की. दिल्ली के सीए विवेक मेहरा से शादी करने वालीं एक्ट्रेस नीना ने पहली शादी 20 साल की उम्र में की थी. हालांकि वो शादी ज्यादा दिन नहीं चली और जल्द ही दोनों अलग हो गए थे. अपनी पहली शादी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि यह अच्छी शर्तों पर खत्म हुई.
उनसे पूछा गया कि 49 साल की उम्र में उनके लिए शुरुआती दिनों से प्यार कैसे अलग था? अभिनेत्री ने जवाब दिया कि, 'मुझे नहीं लगता कि एक आदमी और एक औरत के बीच प्यार नाम की कोई चीज होती है. शुरुआत वासना से होती है और फिर एक-दूसरे का साथ मिल जाए तो आपस में लगाव हो जाता है और फिर आदत बन जाती है. मैंने जो एकमात्र प्यार महसूस किया है वह मसाबा के लिए है. मुझे नहीं पता कि अन्य लोगों ने महसूस किया होगा या नहीं, लेकिन मुझे प्यार समझ में नहीं आता है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं अपने पति के लिए बहुत कुछ करती हूं, बहुत कुछ करूंगी, लेकिन मैं उनके लिए वैसा कुछ नहीं करूंगी, जैसा मैं मसाबा के लिए कर सकती हूं.'
मसाबा गुप्ता वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की बेटी हैं. वीव रिचर्ड्स और नीना गुप्ता प्यार करते थे, लेकिन क्रिकेटर ने उनसे शादी नहीं की थी. उनसे अलग होने के बाद नीना गुप्ता ने 49 साल की उम्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'ऊंचाई' इस समय कमाल कर रही है, इससे पहले वो फिल्म गुड बाय में नजर आईं थीं. वी जल्द ही फिल्म 'ग्वालियर' में काम करते हुए नजर आएंगी.
ये भी देखें: Bholaa Teaser: एक्शन सीक्वेंस में अजय देवगन अपना जलवा दिखाते आए नजर, देखिए 'भोला' का धमाकेदार टीजर