Neena Gupta calls feminism: एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट चर्चा में नारीवाद और लैंगिक समानता पर अपने विचार शेयर किए. नीना गुप्ता ने फेमिनिज्म को फालतू का मुद्दा बताते हुए कहा कि महिलाएं और पुरुष बराबर नहीं हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों को फालतू फेमिनिज्म के चक्करों में नहीं पड़ना चाहिए. इसके बजाय महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने पर ध्यान देना चाहिए. अगर आप हाउसवाइफ हैं तो आपको खुद को छोटा नहीं समझना चाहिए'
नीना ने कहा कि 'महिलाएं और पुरुष बराबर नहीं हैं, जिस दिन पुरुष गर्भवती होने लग जाएंगे, उस दिन हम बराबर हो जाएंगे.'
एक्ट्रेस नेअपने बयान में कहा कि, 'महिलाओं को पुरुषों की जरूरत है' इसके समर्थन में उन्होंने एक उदाहरण दिया और कहा, 'मुझे एक बार सुबह छह बजे फ्लाइट पकड़नी थी, उस समय मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं था. मैं सुबह चार बजे घर से बाहर निकली तो अंधेरा था. एक आदमी ने मेरा पीछा करना शुरू कर दिया, मैं अपने घर वापस चली गई और मेरी फ्लाइट छूट गई. अगले दिन मैंने वही फ्लाइट बुक की, लेकिन मैं अपने पुरुष मित्र के घर पर रुकी और उसने मुझे छोड़ दिया. मुझे एक आदमी चाहिए था. इसी तरह हमें उनकी जरूरत ज्यादा है.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता को हाल ही में आर बाल्की की लघु फिल्म 'लस्ट स्टोरीज़ 2' में देखा गया था. इसके अलावा नीना गुप्ता के पास पाइपलाइन में अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनो' है.
ये भी देखें : Emmy Award जीतने के बाद भारत लौटीं Ekta Kapoor, मुस्कुराते हुए पोज देती आईं नजर